पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ के बस स्टेशन पर परिवहन विभाग की टीम ने वाहन चालकों को नये एमवी एक्ट व यायायात के नियमों को लेकर जागरुक किया।
इस दौरान पिथौरागढ़ के सहायक सभागीय अधिकारी नवीन सिंह ने कहा कि, जिले मे 4 फरवरी से लेकर 10 फरवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे वाहनों को लेकर नये नियमों की जानकारी वाहन चालकों की दी जा रही है। आज वाहन चालकों के लिए जिलाचिकित्सालय में फ्री नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है।
वहीं नेत्र डॉक्टर का कहना है कि 35 साल से ऊपर के वाहन चालकों पर नजदीक का चश्मा लगने की ज्यादा संभावना आ रही है। इसके आलावा सहायक संभागीय अधिकारी नवीन सिंह ने कहा कि पिथौरागढ़ में वो पिछले तीन सालों से चालकों के लिए फ्री नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता रहा है, जिससे की सड़क पर चलते समय सभी लोग अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्यों का निर्वहन करते हुये लोगों के जीवन के साथ ही अपने जीवन को भी बचायेंगे और सड़क सुरक्षा को अपनाएंगे।