देहरादून: उत्तराखंड में जहरीली शराब से मरने वाले प्रकरण को लेकर राजनीति चरम सीमा पर खड़ी हो गई है। जहां कांग्रेस आबकारी मंत्री प्रकाश पंत का इस्तीफा मांग रही है, तो वहीं भाजपा की ओर से भी विरोध के सुर दिखाई दे रहे हैं। भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश सुमन ध्यानी ने उदाहरण देते हुए इशारों में आबकारी मंत्री प्रकाश पंत और जिला अधिकारी हरिद्वार के इस्तीफे की मांग की है।
प्रकाश सुमन ध्यानी ने कहा कि, जिस तरह लाल बहादुर शास्त्री ने रेलवे दुर्घटना के बाद अपने पद से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया था और वह देश के बड़े नेता बने, जाहिर सी बात है प्रकाश सुमन ध्यानी ने अपनी ही पार्टी के आबकारी मंत्री को उदाहरण के साथ इस्तीफे की बात कर अपनी नाराजगी जाहिर की है। साथ ही उन्होंने निरीक्षक और एसएचओ की कार्यवाही को भी लेकर कहा कि, बड़ी मछलियों को भी इस प्रकरण पर नापना चाहिए जिलाधिकारी हरिद्वार की भी जिम्मेदारी बनती है।