सरकार की लापरवाही लोगों की जान पर भारी: यूकेडी

Please Share

देहरादून: युवा उक्रान्द के केंद्रीय महामंत्री सौरभ आहुजा ने कहा कि, हरिद्वार रोड और बाईपास रोड ने पिछ्ले 7 सालों मे सरकार की लापरवाही के कारण कई लोगो की जान ले ली है। दोनो ही राष्ट्रिय पार्टी उत्तराखंड को बारी-बारी लूट रही है, जिन्हे आम जनमानस से कोई सरोकार नही।
उन्होंने कहा कि, कहीं रेत-बजरी पर गाड़ियां फिसल रहीं तो कहीं रेलवे ओवरब्रिज और फ्लाईओवर का निर्माण हादसे का कारण बन रहा। इतना ही नहीं बात यह भी है कि छह किमी लंबे बाइपास पर एक भी जगह स्ट्रीट लाइट नहीं हैं। जिससे रात में हादसे की आशंका और प्रबल हो जाती है। हरिद्वार बाईपास और हरिद्वार मार्ग के हादसे के एक नहीं बल्कि कई कारण हैं।
आये दिन मोहकमपुर फ़्लाई ओवर के बाद कई लोग दुर्घटनाएं का शिकार हो रहे है। कई जगह अन्धेरे मे पता ही नही चल पाता किस ओर जाना है। मोकमपुर फ़्लाई ओवर पर कुछ दिन ही लाईट जली जो की कई दिनो से बन्द है कई दुर्घटनाएं को आमंत्रित करती है।
सौरभ आहुजा ने कहा कि, आईएसबीटी से हर्रावाला तक सड़क किनारे सभी पेड़ व बिजली पोल पर चार फीट तक रिफ्लेक्टर टेप लगाए जाने चाहिये और मार्ग पर जगह-जगह पटरी सड़क के नीचे है। वहां भरान कर उसे सड़क के लेवल में किया जाना चाहिये जिससे की दुर्घटनाएं रोकी जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही इस पर कोई कार्यवाही नही हुई तो युवा उक्रान्द जनहित मे उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होगा।

You May Also Like