देहरादूनः प्रदेश भर में सरकारी मेडिकल कॉलेजों से पास आउट एमबीबीएस डॉक्टरों को पहाड़ भेजने में असफल हुए चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने अब कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है।
चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के डायरैक्टर डॉ. सयाना ने हैलो उत्तराखंड न्यूज से बात करते हुए बताया कि निदेशालय ने निर्णय लिया है जिन चिकित्सकों ने बांड का उल्लंघन किया है। उनके खिलाफ जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा। और उनको किसी भी हाल में पहाड़ों में सेवाओं के लिए भेजा जायेगा।
उनका कहना है कि प्रदेश भर के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों से कुल 783 एमबीबीएस डॉक्टर पासआउट कर चुके हैं। लेकिन इनमें से केवल 244 चिकित्सक ही बॉड के अनुसार अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जबकि 213 चिकित्सक बॉड के अनुसार अपनी सेवा देने के लिए वहां पहुंचे ही नहीं हैं। जिसके कारण निदेशालय ने निर्णय लिया है कि उनके खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा।
बता दें कि पास आउट डॉक्टरों द्वारा लगातार बांड का उल्लंघन किया जाता है जिसके कारण आज पहाड़ के लोग बिना इलाज के तड़प कर मरने को मजबूर हैं।