हल्द्वानी: आयरन की गोली खाने से ओखलकांडा के 48 स्कूली बच्चे बीमार हो गए। बच्चों की तबीयत ज्यादा बिगड़ते देख प्राथमिक उपचार के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया है। ओखलकांडा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ककोड़ गाजा में पढ़ने वाले बच्चों को आयरन की गोलियां खाने के लिए दी गई, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। देखते ही देखते 37 बालिकाएं और 11 बालक बीमार हैं।
बच्चों के बीमार होने की खबर मिलते ही स्कूल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। बीमार स्कूली बच्चों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया जहां मौके पर क्षेत्रीय विधायक, एसीएमओ और सिटी मजिस्ट्रेट पहुंचे और बेहतर इलाज के लिए एसटीएच प्रशासन को निर्देशित करते हुए बच्चों का हाल जाना। एसीएमओ नैनीताल रश्मि पन्त ने बताया कि बच्चों की स्तिथि अब ठीक है।