पिथौरागढ़: पवित्र कैलाश भू-क्षेत्र संरक्षण और विकास पहल परियोजना के तहत आज पिथौरागढ़ जिला पंचायत सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के वित्त मंत्री, वन्यजीव संस्थान के वैज्ञानिक, जैव विविधता बोर्ड के सदस्य सहित विभिन्न संस्थाओं के लोगों ने इसमें शिरकत की।
कार्यशाला में आये वैज्ञानिकों का कहना है कि इस योजना के संचालन से जहां एक और स्थानीय स्तर पर रोजगार के मौके मिलेंगें, वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के लोगों की आजिविका में भी सुधार आएगा। साथ ही इलाके से हो रहे पलायन पर भी रोक लग जायेगी।
बता दें कि यह योजना तीन देशों के सहयोग से संचालित हो रही है। साल 2013 से संचालित होने वाली इस परियोजना का पहला चरण दिसम्बर 2017 में पूरा होने जा रहा है।