बागेश्वर: बागेश्वर जनपद बने हुए भले ही 20 साल पुरे हो गए हों, लेकिन जिले को आजतक अपना रोडवेज डिपो नहीं मिल पाया है। बिलोना ग्राम स्थित रोडबेज बस अड्डे का निर्माण साल 2012 से शुरू हुआ। हर सरकार ने दावा किया, लेकिन आज तक रोडबेज बस अड्डे का निर्माण पूरा नहीं हो पाया। अधिकारी हर बार बजट का रोना रोते हैं। अब बजट भी जारी कर दिया गया है। बावजूद इसके काम तेजी से नहीं चल रहा है।
जिलाधिकारी रंजना राजगुरु का कहना है कि बागेश्वर जनपद के लिए रोडवेेज बसअड्डे की स्वीकृति साल 2012 में हुई थी। कम बजट के अभाव के चलते इस बस अड्डे के निर्माण में इतना समय लग गया। वहीं, स्थानीय लोगांे और जनपद वासियों की बार-बार शिकायत पर शासन ने अब इसका शेष बजट एक करोड़ सताइस लाख रुपये जारी कर दिया है। डीएम की मानें तो उन्होंने कार्यदाई संस्था उत्तराखंड निर्माण निगम को निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।