उत्तरकाशी: बीते बुधवार को मुम्बई, उत्तरप्रदेश, गुजरात आदि अन्य स्थानो से भ्रमण पर आये 19 पर्यटक व 02 चालक भारी हिमपात व मार्ग अवरुद्ध होने के कारण हर्षिल में फंस गये थे, उक्त सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस को जानकारी मिलने पर थाना हर्षिल पुलिस द्वारा सभी सैलानियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया व सभी पर्यटको के खाने-पीने की व्यवस्था करवायी गयी, उक्त सैलानियों को आज उत्तरकाशी पुलिस द्वारा एसडीआरएफ व बीआरओ के सहयोग से रेस्क्यू कर 11 पर्यटकों को सुरक्षित निकालकर उत्तरकाशी रवाना कर अपने गंतव्य स्थान को भेजा गया।
शेष अन्य पर्यटक स्वेच्छा से अभी हर्षिल में ही रुके है, जिनके द्वारा मार्ग खुलने पर अपने वाहनों से गंतव्य पर जाने हेतु बताया गया। उक्त सैलानियों द्वारा उत्तरकाशी पुलिस, एसडीआरएफ व बीआरओ की संयुक्त टीम यहाँ रेस्क्यू किया।
रेस्कयू कर सुरक्षित स्थान पर लाये गये यात्रीयों में शिव कुमार पुत्र मुँशी सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी मुरादाबाद उप्र, अरुण प्रताप सिंह पुत्र श्याम लाल सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी मुरादाबाद उप्र, मौ. आशिफ पुत्र मौ. जमिल उम्र 32 वर्ष निवासी मुरादाबाद उप्र, हिना देसाई पत्नी मनीष देसाई उम्र 53 वर्ष निवासी बडोदा गुजरात, दीपक मारु पुत्र विशनजी मारु उम्र 56 वर्ष निवासी मुम्बई, समीर सेठ पुत्र चन्द्रकान्त सेठ उम्र 53 वर्ष निवासी मुम्बई, विपुल धारिया पुत्र रजनीकांत धारिया उम्र 53 वर्ष निवासी मुम्बई, वर्षा मारू पत्नी दीपक मारू उम्र 53 वर्ष निवासी मुम्बई, शिवानी पारीक पत्नी राजीव पारीक उम्र 53 वर्ष निवासी मुम्बई, संगीत पटेल पत्नी दिलीप पटेल उम्र 53 वर्ष निवासी मुम्बई व तारक गुच्छ पुत्र दिनेश गुच्छ उम्र निवासी मुम्बई शामिल हैं।