नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग केस में तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद केडी सिंह पर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने केडी सिंह की 238 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। इसमें हिमाचल प्रदेश के कुफरी में एक रिसॉर्ट, चंडीगढ़ में एक शोरूम के अलावा हरियाणा की संपत्तियां और बैंक खाते शामिल हैं।
Enforcement Directorate has seized properties worth Rs 238 Crore of TMC MP KD Singh in connection with Ponzi scheme case. The seized properties include a resort in Kufri, a showroom in Chandigarh, properties in Haryana and bank accounts. pic.twitter.com/e4SdD3S8ff
— ANI (@ANI) January 28, 2019
बता दें कि यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की गई है। टीएमसी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद केडी सिंह मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी हैं। आरोप है कि इस ग्रुप ने निवेशकों से पोंजी स्कीमों के जरिये 1900 करोड़ रुपये वसूले थे। निवेशकों से जिस मकसद से पैसा लिया गया था, उसमें नहीं लगाया गया। उसकी जगह पैसा दूसरी कंपनियो में भेजा गया और जमीनें खरीदी गईं। ईडी ने सेबी की रिपोर्ट के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा दर्ज किया था।