नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के नये प्रमुख की नियुक्ति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास पर हुई चयन समिति की बैठक बेनतीजा रही।
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की तीन सदस्यीय चयन समिति ने तकरीबन दो घंटों तक कई नामों पर चर्चा की लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका। माना जा रहा है कि, नये सीबीआई प्रमुख के चयन को लेकर चयन समिति की अगले सप्ताह से फिर से बैठक होगी।
गौरतलब है कि सीबीआई में अधिकारियों की खींचतान और लंबे विवाद के बाद सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा को 10 जनवरी को केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की रिपोर्ट के आधार पर हटा दिया गया था जिसके बाद से यह पद खाली है। श्रीवर्मा को चयन समिति ने 2-1 के निर्णय से उनके पद से हटा दिया था। चयन समिति के सदस्य खगड़े श्री वर्मा को हटाये जाने के पक्ष में नहीं थे।