नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मकर संक्रांति के मौके पर कुंभ मेले का आगाज हो गया है। सबसे पहले साधु-संतों का शाही जुलूस निकाला गया। इसके बाद शाही स्नान की परंपरा शुरू हुई। मेले के आगाज के साथ ही हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई। मध्य रात्रि के बाद देश और विदेश से मेले के लिए यहां जुटने वाले श्रद्धालु स्नान घाटों की ओर बढ़ने शुरू हो थे। करीब 13 ‘अखाड़े’ मंगलवार को ‘शाही स्नान’ में हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें प्रत्येक को कुंभ के अधिकारियों द्वारा लगभग 45 मिनट दिया जाएगा।
Prayagraj: Naga Sadhus gather at #KumbhMela. #MakarSankranti2019 pic.twitter.com/KXV8hPFGVV
— ANI UP (@ANINewsUP) January 15, 2019
संगम पर स्नान करने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। लोग भजन गा रहे हैं और मंत्रों का उच्चारण कर रहे हैं। घाटों पर दिवाली की तरह बेहतरीन रोशनी की गई है।
संगम में 5 किलोमीटर के स्नान घाट पर आने-जाने के लिए सुरक्षा-व्यवस्था की गई है और पोंटून पुलों का निर्माण किया गया है। कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन पुलों के सभी प्रवेश और निकास द्वारों पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।
बता दें कि कुंभ मेला हर छह साल में आयोजित किया जाता है, जबकि महा कुंभ 12 साल में होता है।अधिकारियों के अनुसार, लगभग 15 करोड़ श्रद्धालुओं के इसका हिस्सा बनने की उम्मीद है।