पिथौरागढ़: मालपा और मांगती में बरसी आसमानी आफत को आज 18 दिन हो गये है। इस आपदा में 33 लोग लापता हुए थे जिनमें से अब तक 9 लोगों के ही शव बरामद हुए है। जबकि 24 लोग अभी भी लापता है। लापता लोगों में 12 लोग नेपाल मूल के है और 6 लोग सेना के जवान है। रेस्क्यू को आज से बंद कर दिया गया है।
पिथौरागढ के जिलाधिकारी ने बताया कि एसडीआफ एनडीआरफ आईटीबीपी एसएसबी के द्वारा 14 अगस्त से लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया गया।जिसमें 21 अगस्त को काली नदी के किनारे एक शव ही बरामद हुआ। तब से लेकर अब तक कुछ भी नही मिला जिसके चलते मांगती और मालपा में रेस्क्यू अभियान बन्द कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि काली नदी किनारे पुलिस आैर एसएसबी के द्वारा निगरानी अभी भी की जायेगी।