नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे सीएम योगी आदित्यनाथ के तीन मंत्रियों के निजी सचिवों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सचिवों पर एक स्टिंग में तबादले, ठेका-पट्टा दिलाने के लिए डीलिंग करने का आरोप लगा था।
इस मामले में तीनों को 27 दिसंबर को निलंबित कर दिया था, और उसी उसी दिन उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।एनडीए की सहयोगी पार्टी एलजेपी ने साफ कर दिया है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में उनका मुद्दा राम मंदिर नहीं होगा। एलजेपी के नेता चिराग पासवान ने कहा, “राम मंदिर हमारा एजेंडा नहीं होगा। सिर्फ विकास, किसान, नौकरियां ही प्राथमिकता होगी। जब तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आए थे तब हमने यही कहा था।”पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने बंगाल से पीएम बनने के सवाल पर कहा कि ममता बनर्जी इस सूची में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने कहा कि यह अच्छा होगा कि कोई बंगाली देश का प्रधानमंत्री बने। उन्होंने कहा कि ज्योति बसु तो नहीं बन पाए,लेकिन ममता बनर्जी बन सकती हैं।