देहरादून: इन दिनों देहरादून के परेड ग्राउंड में ‘नेशनल हैंडलूम एक्सपो’ की धूम है। यह एक्सपो 21 दिसंबर से 9 जनवरी तक चलेगा। उद्योग विभाग के निदेशक सुधीर चंद्र नौटियाल का कहना है कि, इसके अंतर्गत अब तक एक सप्ताह में सेल्स का जो आंकड़ा इकट्ठा किया गया है, वह काफी उत्साहजनक है। उन्होंने बताया कि, एक सप्ताह में ही ढाई करोड़ से ज्यादा की सेल हो चुकी है। साथ ही इसमें मुख्य बात यह रही कि, सभी लोगों की अच्छी सेल हुई है जो कि काफी उत्साहजनक है। इस एक्सपो में जितने भी स्टॉल लगे चाहे वो उत्तराखंड के हो या बाहरी जगहों से आए हो, सभी के उत्पादों को पसंद किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि, नए वर्ष में इसके और बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। यह एक्सपो 9 जनवरी तक चलेगा।
इसके अलावा 4 से 6 जनवरी तक ‘बायर-सेलर मीट’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों से भी शिल्पकार आएंगे और कई बड़ी कंपनियों की टीमें उन्हें अपनी उत्पाद मांग को लेकर अवगत कराएगी।