पिछले 6 वर्षों से बेघर है उपजिलाधिकारी, जमीन तलाशने के दिए निर्देश

Please Share

रूद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग के उपजिलाधिकारी पिछले 6 वर्षों से बेघर बने हुए हैं। आपदा के चलते एसडीएम सदर का तहसील स्थित आवास पूरी तरह से क्षतिग्रस्त बना हुआ है और एसडीएम प्रशासन के किसी अन्य बंगले पर शरण लिए हुए हैं। गौरीकुण्ड राजमार्ग के सान्दर कस्बे में रुद्रप्रयाग मुख्यालय की तहसील स्थित है। यहां पर एसडीएम, तहसीलदार कार्यालय के साथ ही आवासीय कॉलोनियां व अधिकारियों के आवास भी हैं। लाखों रुपये लागत से यहां पर भारी-भरकम पुस्तों के उपर एसडीएम का आवास बनाया गया मगर 2013 की आपदा में एसडीएम आवास काफी क्षतिग्रस्त हो गया जिसके चलते जमीन धंसने के कारण भवन में मोटी दरारें आ गई और भवन रहने लायक नहीं रहा। 2013 के बाद से आवास को खाली कर दिया गया और भवन के सुधारीकरण को लेकर प्रस्ताव शासन को भेजते हुए धन की मांग की गयी, मगर धन उपलब्ध न होने के कारण अब पूरा भवन खण्डहर में तब्दील होता जा रहा है।

अधिकारियों का कहना है कि जिस जगह पर भवन बना है वह स्लाइड वाली जमीन है और अब किसी दूसरी जगह जमीन तलासी जा रही है। हालांकि बड़ा सवाल यह है कि इसी भवन से सटकर ही तहसीलदार का आवास भी बना हुआ है और वह विलकुल ठीक स्थिति में है तो जमीन स्लाइड होने का कोई कारण नहीं दिख रहा है। बड़ी बात यह है कि जिस समय भवन बन रहा था उस दौरान कान्ट्रेक्टर द्वारा भारी भरकम पुस्तों के उपर भवन को बनाया गया जिसके चलते आपदा के दौरान पुस्तों ने अपनी जगह छोड़ दी और भवन में गहरी दरारें पड गयी। जिलाधिकारी का कहना है कि एसडीएम व तहसीलदार को आदेशित किया जा चुका है कि शीघ्र ही नई जमीन तलासी जाए और पुराने भवन का स्टीमेट तैयार किया जाए जिससे भवन का सुधारीकरण किया जा सके।

You May Also Like