रुद्रप्रयाग: पर्यटन विभाग की कार्ययोजना सफल रही तो बहुत जल्दी केदारनाथ जाने वाले तीर्थ यात्रियों को आवागमन में दिक्कतें नहीं होंगी। इसके लिए शासन ने रामबाडा या लिनंचैनी से केदारनाथ तक रोपवे का प्रस्ताव केन्द्र को भेज दिया है। साथ ही कार्तिक स्वामी मंदिर व तृतीय केदार तुंगनाथ के लिए भी शासन स्तर पर विशेष कार्ययोजना तैयार की जा रही है।
वहीं पर्यटन को बढावा देने के लिए महत्वाकांक्षी स्टे होम योजना में भी बदलाव किया जा रहा है। रुद्रप्रयाग जनपद के प्रभारी सचिव व सूबे के पर्यटन सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम ने बताया कि एनजीटी के निर्देशों के बाद अब रोपवे के लिए शासन तैयारी कर रहा है।
पर्यटन सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम का कहना है कि जिले में पर्यटन की अपार संम्भावनाएं हैं जिसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। वहीं रुद्रप्रयाग जनपद में केन्द्र की प्रसाद योजना के तहत कई कार्य प्रस्तावित हैं और उन्हें जल्दी ही शुरु करवा दिया जायेगा।