ऐप लांच करते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत।
गुरू पूर्णीमा पर्व से शुरू होने वाले कावड़ यात्रा के लिए दूर-दूर से हरिद्वार जा रहे कावड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में कावड़ ऐप लांच किया है। अब कांवड़ यात्री कांवड़ ऐप के जरिए यात्रा से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इस ऐप के माध्यम से उत्तराखंड आने वाले कावड़ियों को उत्तराखंड आने के मार्ग के बारे में बताया जाएगा। ऐप आपातकाल नंबर, भूस्खलन, मौसम पूर्वानूमान, यात्रा के वक्त विश्राम गृह, रूट डार्वट जैसी सुविधाओं से लैस है। इस ऐप के माध्यम से कांवड़ यात्रि अपनी लोकेशन भी पता लगा सकते है जिससे मार्ग भटकने और खोने जैसी आशंकाए खत्म हो जाएंगी।