प्रधानमंत्री मोदी का तुगलक और योगी का औरंगजेब जैसा व्यवहार: रणदीप सुरजेवाला

Please Share

नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मोहम्मद बिन तुगलक की तरह व्यवहार कर रहे हैं और अजय सिंह बिष्ट (योगी आदित्यनाथ) औरंगजेब की तरह। सुरजेवाला ने दोनों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए सवाल किया कि इस देश में तालिबानी व्यवस्था चलेगी या प्रजातंत्र चलेगा। सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हमेशा से उन राज्यों की जनता को धर्म, जाति और क्षेत्र के आधार पर बांटते आएं हैं जहां चुनाव हो रहे होते हैं लेकिन मध्य प्रदेश और राजस्थान के चुनाव में उन्होंने भगवान को भी नहीं बख्शा। उन्होंने भगवान हनुमान को भी जातिगत विभाजन में घसीट लिया। कोई कहता है वो दलित हैं तो कोई कहता है वो आदिवासी समूह से हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि भगवान राम और हनुमान को घसीट कर देश की जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश की, लेकिन देश की जनता उनकी विभाजनकारी नीति में नहीं फंसे। देशवासियों को झूठ बोलकर नहीं बहकाया जा सकता। पीएम मोदी की पोल खुल चुकी है।

सुरजेवाला ने कहा कि दुर्भाग्य से हमें ये कहना पड़ रहा है कि पीएम ने राजनीति की मर्यादा और शालीनता का घोर उल्लंघन किया। पीएम को इस पर गंभीरता से चिंतन करने की आवश्यकता है। उन्होंने खुद राजनीतिक वातावरण को दूषित करने की कोशिश की और विरोधियों के साथ गाली-गलौज वाली भाषा का इस्तेमाल करने का कोई मौका उन्होंने नहीं छोड़ा। अब पीएम की विदाई का समय आ गया है और संसद का ये सत्र इस पर मुहर लगा देगा।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश के पहले पीएम से लेकर देश के कई मरहूम प्रधानमंत्रियों पर लांछन लगाने में शर्म महसूस नहीं की। उनका व्यवहार शर्मनाक और निंदनीय था। पीएम और उनकी पार्टी ने राजनीति का स्तर बहुत गिरा दिया है। उन्हें चिंतन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एक पुराने ढोल की तरह एक कार्यक्रम में पीएम ने सब मर्यादाओं का उल्लंघन कर कई बातें कहीं।

बता दें कि देश के पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हुए हैं। जिनके नतीजे 11 दिसंबर को घोषित होंगे।

You May Also Like