अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले पर पीएम मोदी ने जताया दुख.. हमले की चौतरफा निंदाकश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद जहाँ एक और सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है वही दूसरी और आर्मी चीफ अजीत डोभाल ने इस मामले के चलते प्रधानमंत्री और ग्रह मंत्रालय से बातचीत की है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री और राज्यपाल से बात कर घायलों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाने के साथ ही हमले की कड़ी निंदा की है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनंतनाग में अमरनाथ यात्रा पर आतंकियों के हमले पर दुख जताया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ऐसी कायराना हरकतों के आगे झुकेगा नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से चल रही अमरनाथ यात्रा पर हमले की खबर बेहद दुखद है। इस हमले की हर तरफ से कड़ी निंदा होनी चाहिए।
कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक् सोनिया गांधी ने भी हमले पर दुख व्यक्त किया है।
वही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने भी अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले की भर्त्सना करते हुए इसे निन्दनीय कृत्य बताया है।