बागेश्वर: साल 2013 में विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में आई भीषण आपदा की पृष्ठभूमि में निर्मित फिल्म केदारनाथ इस माह रिलीज होने जा रही है। जिस पर संपूर्ण हिन्दू समाज को आपत्ति है। इसी कड़ी में बागेश्वर में हिन्दू जागरण मंच के जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी का घेराव करते हुए रिलीज होने वाली फिल्म केदारनाथ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। उन्होंने फिल्म निर्देशक पर हिन्दुओं की धार्मिक आस्था को भड़काने संबंधित कानून के तहत कार्रवाई करने को कहा। इसके अलावा डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को ज्ञापन सौंपा।
हिन्दू जागरण मंच से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि फिल्म केदारनाथ का यूट्यूब पर 1.39 मिनट का विडिओ ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। जिसमें केदारनाथ मंदिर और हिन्दू समाज के लोगों का आत्म-सम्मान को आघात करने का प्रयास किया गया है। वो बिलकुल भी बर्दाश्त के लायक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर फिल्म रिलीज होती है, तो हिन्दू जागरण मंच पूरे प्रदेश भर में केदारनाथ फिल्म के विरोध में सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहीँ जिलाधिकारी ने कहा हिन्दू जागरण मंच के जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने केदारनाथ फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग पत्र हमें दिया है, जिसे हमने अग्रसारित करते हुए देहरादून मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रेषित कर दिया है।