जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर में मिले द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान के बम को आज निष्क्रिय किया जा रहा है। जिसके लिए शहर के करीब 60,000 से ज्यादा लोगों को यहां से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फ्रैंकफर्ट अग्निशमन विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बम शहर में निर्माण कार्य के दौरान मंगलवार को यह बम मिला था। जो द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान इस्तेमाल किया गया था। अधिकारियों का अनुमान है कि यह बम 15% नहीं फटा है। जिसमें 1.4 टन विस्फोटक पदार्थ होने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार यह बम 1939 -45 के युद्ध के दौरान, ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स ने गिराया था। जिसमें 600,000 लोग मारे गए थे ।
वहीँ आज रविवार को शहर को सुरक्षित खाली कराए जाने के बाद बम निष्क्रिय किया जाएगा। फिलहाल जानकारी के अनुसार इसे कोई खतरा नहीं बताया जा रहा है, और मामले को देखते हुए इलाके को पुलिस ने घेर रखा है। पुलिस का कहना है कि जहां बम मिला है, उसके आसपास के करीब 1.5 किलोमीटर के दायरे को खाली कराया जा चुका है और बम को निष्क्रिय करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जायेगी।