देहरादून: थाना सहसपुर के अंतर्गत एक मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय नकबजन गिरोह का पर्दाफाश किया है। साथ ही गिरोह के 4 अभियुक्त मय चोरी किये गए मोबाइल फ़ोन, घटना में प्रयुक्त कार एवं आला नकब सहित गिरफ्तार किया है।
मामले के अनुसार, 23 नंबर को थाना सहसपुर पर वादी रवि सैनी पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम लखखनपुर थाना सहसपुर देहरादून ने थाना सहसपुर पर सूचना अंकित कराई कि, सहसपुर बाजार में मोबाइल की दुकान से अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में बाजार में स्थित मां शाकुंभरी कम्युनिकेशन की दुकान से ताला तोड़कर कुछ मोबाइल व नकदी चोरी की गई है, जिसके संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गठित पुलिस टीम घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं सुरागरसी-पतारसी करते हुए लगभग 50 से ज्यादा संदिग्ध व्यक्तियों से उक्त घटना के संबंध में पूछताछ की गई। उक्त के साथ-साथ सभी चोरी गए मोबाइल फ़ोन को सर्विलांस पर लगाया गया, जिसके फलस्वरूप आज मुखबिर ने पुलिस टीम को सूचना दी कि उक्त घटना करने वाले अभियुक्त चोरी किये गए मोबाइल फोन आदि सहित सम्भल, उत्तर प्रदेश में दूसरी वारदात करने की फिराक में घूम रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा सम्भल उत्तर प्रदेश पहुंचकर चौधरी सराय चौक सम्भल उत्तर प्रदेश से मय चोरी किये गए मोबाइल फ़ोन, आलानकब एवं घटना में प्रयुक्त कार सहित उक्त घटना में लिप्त चारों अभियुक्तगण महक गुप्ता, मुज्जफर खान, प्रमोद कुमार एवं जसवंत को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि, यह लोग एक गिरोह के रूप में उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड व दिल्ली आदि में अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से घूम-घूम कर दुकान व बंद घरों को टारगेट कर चोरी करते है। उक्त दुकान भी इनके साथी महक गुप्ता जो कुछ समय से सहसपुर में रहकर एक डेंटल क्लीनिक किराये पर लेकर चला रहा था, उसी ने उक्त मोबाइल फ़ोन की दुकान को टारगेट किया और अपने अन्य तीनो साथी को सम्भल से सहसपुर बुलाया और अगली रात्रि में आलानकब से चारों के द्वारा दुकान का शटर तोड़कर मोबाइल फ़ोन चोरी करके वापस सम्भल चले गए, कुछ दिन इंतजार करने के बाद उक्त चोरी किये गए मोबाइल फ़ोन बेचने एवम अन्य बन्द घर/ दुकान में चोरी करने जा रहे थे कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों में महक गुप्ता पुत्र विपिन कुमार निवासी मायापुरम निकट रामलीला ग्राउंड हयातनगर थाना सम्भल जिला सम्भल उत्तर प्रदेश हाल डॉक्टर डेंटल क्लीनिक सहसपुर देहरादून उम्र 24 वर्ष, मुजफ्फर खान पुत्र मुनव्वर खान निवासी देहली दरवाजा मोहल्ला कस्बा सम्भल थाना सम्भल जिला सम्भल उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष, प्रमोद कुमार पुत्र नेतराम निवासी मोहल्ला सिघोटिया थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 37 वर्ष, जसवंत पुत्र बैजनाथ निवासी पिपरिया घासी थाना बंडा जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश उम्र 21 वर्ष शामिल हैं।
अभियुक्तों से विभिन्न कंपनी के अठ्ठारह मोबाइल फ़ोन कीमत करीब एक लाख पचास हजार रुपये, आलानकब व घटना में प्रयुक्त एक कार स्विफ्ट डिजायर बरामद की है।