चाय वाले के प्रधानमंत्री बनने के बाद पंचर बनाने वाला बना मंत्री

Please Share

चाय वाले के प्रधानमंत्री बनने के बाद पंचर बनाने वाला बना मंत्री 2 Hello Uttarakhand News »

चाय वाले के देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद आज एक बार फिर गरीब परिवार ने एक मिसाल पेश की है। और यह मिसाल पेश की एक पंचर बनाने वाले ने।

मोदी मंत्रीमडल में जगह बनाने वाले मध्यप्रदेश में रहने वाले और वर्तमान में टीकमगढ़ के सांसद डॉ वीरेन्द्र कुमार के मंत्री बनने के बाद चारों तरफ उनकी ही चर्चाएं होने लगी हैं। वहीं मंत्रीमडल में विस्तार के बाद और उनको मिली जिम्मेदारी के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है।

तस्वीर में उनको गले में गमछा लपेटे और बगैर हेलमेट के देखा जा रहा है।

जानिए क्या है वीरेंद्र कुमार की कहानी…..

वीरेंद्र कुमार ने बचपन में परिवार के भरण-पोषण के लिए पिता के साथ साइकिल की दुकान पर पंचर भी बनाया। इस दौरान पढ़ाई भी चलती रही। सागर यूनिवर्सिटी से एमए किया, बाल श्रम में पीएचडी भी। वो इतने सज्जन हैं कि अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर यदि उन्हें कोई पंचर सुधारता हुआ मिलता, तो वो तुरंत उसके पास पहुंच जाते। कई बार काम में उसकी मदद कर देते, तो कभी पंक्चर बनाने के टिप्स देने लग जाते।

चाय वाले के प्रधानमंत्री बनने के बाद पंचर बनाने वाला बना मंत्री 3 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like

Leave a Reply