गैरसैंण विवाद में हरक सिंह भी कूदे, कही बड़ी बात

Please Share

देहरादून: राजधानी गैरसैंण में विधानसभा सत्र कराने को लेकर भाजपा सरकार और संगठन में रार अब सरकार के मंत्रियों के बीच भी नजर आ रही है। वन मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत ने कहा कि गैरसैंण में सत्र कराने के पक्ष में नहीं हैं। इसके पीछे उन्होंने जो तर्क दिया है। वह चैंकाने वाला और गंभीर है।

हरक सिंह रावत ने कहा कि गैरसैंण में कोई भी सत्र कराने के पक्ष में नहीं है। जबकि सरकार दावा कर रही है कि वो सरकार का निर्णय है कि वहां सत्र कराया जाए या नहीं। हरक सिंह रावत ने यह भी कहा कि नेता वहां जाने के बाद जानबूझकर हंगामा करते हैं। जिससे सत्र जल्द समाप्त हो और वो देहरादून पहुंचे। उन्होंने कहा कि इससे सरकार का ही नुकसान होता है।

हरक सिंह के इस बयान के बाद वित्त मंत्री प्रकाश पन्त  ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि सरकार गैरसैंण में फिर से सत्र कराएगी। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह सरकार का फैसला है कि सत्र गैरसैंण में कराना है या नहीं। इसमें किसी को बिना वजह बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। इसी मसले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने भी बयान दिया है।

You May Also Like