निकाय चुनाव: मसूरी में प्रत्याशियों के साथ ही आम जनता भी चुनाव के गणित पर रखे हुए नजर

Please Share
मसूरी: नगर पालिका परिषद चुनाव संपन्न होने के बाद अब लोग राजनैतिक गुणा भाग करने लग गये हैं कि, अध्यक्ष पद पर कौन बाजी मारेगा व किस वार्ड से कौन सभासद जीतेगा। सभी का भाग्य बक्सों में बंद है जो 20 नवंबर को  खुलेगा। लेकिन चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के साथ ही आम जनता भी चुनाव के गणित पर नजर रखे हुए है।
मसूरी देश की प्रतिष्ठित नगर पालिका है  मसूरी में कौन  अध्यक्ष बनेगा इस बात की प्रतीक्षा सभी को है। अध्यक्ष पद पर कुल छह प्रत्याशी थे लेकिन मुकाबला तीन प्रत्याशियों के बीच सिमट गया व कांटे की टक्कर रही.. अब लोग अपने हिसाब से गुणा भाग कर रहे हैं। कोई कहता है कि भाजपा जीतेगी कोई कहता है निर्दलीय जीतेगा और  कोई कहता है कि कांग्रेस जीतेगी। इस बात को लेकर मसूरी के सर्द मौसम में गर्मी बनी है तथा लोग धूप सेंकते हुए, चाय की दुकान पर चाय की चुस्किंयां लेते हुए, कार्यालयों में काम करते हुए या सफर करते हुए लोग केवल चुनाव की बात ही कर रहे हैं तथा अपने हिसाब से गणित लगा गुणा भाग कर रहे हैं।

You May Also Like