देहरादून: निकाय चुनाव के मद्देनजर भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक आहूत की गई। इस बैठक में भाजपा मेयर प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा और पार्षद प्रत्याशी मौजूद रहे। साथ ही मंडल अध्यक्ष भी बैठक में मौजूद रहे।
यह बैठक महानगर चुनाव संचाल समिति के अध्यक्ष अनिल गोयल द्वारा ली गई। साथ ही इस दौरान भाजपा विधायक हरबंश कपूर, खजान दास, गणेश जोशी भी मौजूद रहे। बैठक में प्रत्याशियों को मतदान के दिन लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। जिसमे पोलिंग बूथ पर दो एजेंट मेयर प्रत्याशी और 2 एजेंट पार्षद प्रत्याशी के नियुक्त करने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही सभी प्रत्याशियों को सबसे पहले मतदान करने के निर्देश गए। इसके अलावा मतदान से पहले और बाद मतपेटी की शील के समय एजेंट को अलर्ट रहने को भी कहा गया है।
बैठक में बताया गया कि, मतदान के बाद सभी पार्षद प्रत्याशी मंडल अध्यक्ष को रिपोर्ट करेंगे। इस दौरान कुल मतदान और पुरुष-महिला के कुल वोटों की भी जानकारी दी गई।