शिक्षक दिवस – धरने पर बैठे शिक्षक…

Please Share
शिक्षक दिवस – धरने पर बैठे शिक्षक… 1 Hello Uttarakhand News »देहरादून: एक ओर जहां पूरे भारत वर्ष में आज शिक्षक दिवस मनाया जा रहा हैं। वहीं उत्तराखंड में हजारों शिक्षक आज के दिन गौरवांवित महसूस करने के बजाय धरने पर बैठे हैं।प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने शिक्षक दिवस के दिन धरने में बैठने की रूपरेखा पहले ही तैयार कर ली थी। प्राथमिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष दिग्विज ने हैलो उत्तराखंड को बताया कि आज एक दिवसीय धरने पर प्रदेशभर के प्राथमिक शिक्षक राजधानी देहरादून पहुंचे और कुल ढाई हजार शिक्षकों ने आज परेड ग्राउंड में धरना दिया। और राज्य एवं केंद्र सरकार से उनकी मागों को गंभीरता से लेने की अपील की है।दिग्विज ने कहा कि धरना में बैठे शिक्षकों ने लंबित समस्याओं को  हल करने के साथ ही वर्ष 2005 से पूर्व की लाभकारी पेंशन योजना को लागू करने, वेतनमान की विसंगतियों को दूर कर सातवें वेतन आयोग की अनुशंसाओं में आवश्यक संशोधन किया जाने के साथ ही शिक्षा एवं शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रीय प्रारंभिक शिक्षा आयोग गठन करने की मांग के चलते  ये सांकेतिक धरना दिया गया था।

You May Also Like

Leave a Reply