बागेश्वर: कपकोट ब्लॉक के शामा उप तहसील के बड़ी पन्याली के दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर कलक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
प्रधान बड़ी पन्याली के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि पन्याली, सीफार्म से रमाड़ीधार तक सड़क पर विगत दो वर्षों से अवैध रूप से जगह-जगह रेता, पत्थर अन्य सामग्री रखकर अतिक्रमण किया गया है। इस वजह से यहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को काफी दिकत्तों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है कि, गिसी ग्राम के कुछ दबंग लोगो द्वारा इस मार्ग के आस-पास अतिक्रमण कर रखा है। इससे हमारे घरों और उपजाऊ भूमि को खतरा है।