बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मियों ने बुधवार को सचिवालय के बाहर पत्रकारों से बदसलूकी और मारपीट की। बुधवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक थी जिसमें तेजस्वी यादव भी शामिल हुए।
बैठक के बारे में जानने के लिए सचिवालय के बाहर पत्रकारों का जमावड़ा लगा हुआ था।
लेकिन बैठक के बाद पत्रकारों ने जैसे ही तेजस्वी से सवाल पूछने की कोशिश की तो उनकी सुरक्षा में तैनात गार्डों ने मीडियाकर्मियों से बदसुलूकी की।
सचिवालय के बाहर काफी देर तक हंगामा होता रहा। तेजस्वी के गार्डों ने पत्रकारों को दौड़ाया और उनसे हाथापाई की। लेकिन तेजस्वी यादव खड़े होकर मूक दर्शक बने रहे।
बता दें कि लालू परिवार पर भ्रष्टाचार के मामलों में केंद्रीय एजेंसियों के कसते शिकंजे के बाद बिहार में महागठबंधन के भविष्य को लेकर अटकलों का दौर चल रहा है। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद नीतीश कुमार पर उन्हें कैबिनेट से बाहर करने का दबाव है।