देहरादून: 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि, हमें खुशी है कि प्रदेश 18 वर्ष का होने जा रहा है। इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि, आचार संहिता के चलते कुछ परेशानियां जरूर आई है लेकिन, फिर भी इस आयोजन को भव्य बनाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस को देशभर में दिवाली के पर्व की तरह मनाया जाएगा।
इसके अलावा धन सिंह रावत ने कहा कि, पहाड़ी राज्यों में उत्तराखंड अग्रिम श्रेणी में है और जिस तरह भाजपा सरकार कार्य कर रही है उससे अगले दो-तीन वर्षों में ही उत्तराखंड विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा।
वहीँ ‘ज्ञान कुंभ’ को लेकर उन्होंने कहा कि, पहली बार शिक्षा को लेकर एक बड़ी बहस छिड़ी है जो कि उत्तराखंड के लिए एक अच्छी पहल है।