चमोली: मुन्नी देवी के इस्तीफे के बाद खाली हुई जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गयी, रमवती देवी को 13 मत व भागीरथी कुंजवाल को 11 मिले व 2 मत निरस्त घोषित हुए।
बता दें कि, मुन्नी देवी के इस्तीफे के बाद खाली हुई जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कांग्रेस के लखपत बुटोला को कोर्ट के आदेश के बाद अध्यक्ष बनाया गया था। लखपत बुटोला जिला पंचायत चमोली के उपाध्यक्ष हैं। जिसके बाद उत्तराखण्ड सरकार ने आनन-फानन में वहां 5 नवम्बर को चुनाव घोषित किये थे। बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी आरक्षित है, जिस पर महिला आरक्षण घोषित है।
रमवती देवी चमोली जिले के देवाल से जिला पंचायत सदस्य हैं व कांग्रेस समर्थित हैं। साथ ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष लखपत बुटोला भी कांग्रेस से ही हैं।
18 नवम्बर को होने वाले नगर निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस के अश्वनी बहुगुणा के रायपुर ब्लॉक प्रमुख बनने व अब जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली की कुर्सी जाने से उत्तराखण्ड की बीजेपी सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।