उत्तराखंड हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश राजीव शर्मा का तबादला, कई फैसलों के लिए रहे चर्चित

Please Share

देहरादून: बेहद तेजतर्रार माने जाने वाले व कई महत्वपूर्ण फैसले देने वाले उत्तराखंड हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश राजीव शर्मा का शुक्रवार को ‘पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट’ के लिए तबादला हो गया है। इससे पहले न्यायाधीश राजीव शर्मा का तबादला इलाहाबाद के लिए किया गया था, लेकिन उन्होंने अपने होम टाउन हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट या ‘पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट’ तबादले की मांग सुप्रीम कोर्ट से की थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उनका ‘पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट’ तबादला का आदेश जारी किया।

बता दें कि, जस्टिस राजीव शर्मा उत्तराखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश के रूप में करीब दो वर्ष पूर्व हिमाचल से स्थानांतरित हो कर आए। जस्टिस राजीव शर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले दिए। उन्होंने कई जनहित के मुद्दों पर स्वतः संज्ञान भी लिया। यहां तक कि, कई बुनियादी सुविधाओं पर उन्होंने सरकार व प्रशासन को भी जमकर फटकार लगाई। उन्होंने उत्तराखंड हाइकोर्ट में रहते पर्यावरण, अतिक्रमण, पशु अधिकार, सरकारी कार्मिकों को राहत, नशे व मानव तस्करी, झीलों, नदियों, वनों के संरक्षण आदि पर कई महत्वपूर्ण निर्णय दिए। वे अपने इन फैसलों के लिए बहुत चर्चित रहे हैं। अवश्य ही उनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है।

You May Also Like