देहरादून: ट्रैफिक कांस्टेबल की सूझबूझ से एक व्यक्ति की जान बच गई, जिसके बाद एसएसपी ने कांस्टेबल की खूब सराहना की और उनको इनाम देने की घोषणा भी की।
दरअसल कल दोपहर में एक व्यक्ति प्रिन्स चौक पर ट्रैफिक में सिटी बस के आगे खड़ा हुआ था लेकिन जैसे ही ट्रैफिक सुचारू हुआ वैसे ही सिटी बस का धक्का स्कूटी सवार को लग गया। जिससे स्कूटी सवार बस के नीचे आ गया गया लेकिन ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात विजय प्रसाद रतूड़ी की सतर्कता एवं तत्परता से युवक की जान बच गई। दरअसल विजय प्रसाद रतूड़ी ने जैसे ही देखा कि युवक बस के नीचे आ गया है वैसे ही उन्होंने बस को रुका दिया और आस पास व्यक्तियों की मदद से स्कूटी चालक को बस के नीचे से बाहर निकाला। हालाँकि स्कूटी सवार युवक को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आयी।
यदि समय रहते कांस्टेबल विजय प्रसाद द्वारा उक्त बस को रूकने का इशारा कर उसे दौड़कर नहीं रोका जाता तो संभवत: बस की चपेट में आने से युवक को गंभीर चोटें आ सकती थी।