देहरादून: श्रीनगर गढ़वाल के सुमाड़ी क्षेत्र में एनआईटी के निर्माण को लेकर बने हुए संशय को दूर करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने साफ़ कर दिया है कि एनआईटी श्रीनगर में ही बनेगा।
बता दे कि आज मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) सुमाडी, श्रीनगर के स्थायी कैम्पस निर्माण से संबंधित बैठक हुई जिसमें एनआईटी श्रीनगर के भूमि चयन, प्रस्तावित भवन निर्माण सम्बन्धी सभी तथ्यों के बारे में चर्चा की गई।
बैठक में मौजूद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने हैलो उत्तराखंड को बताया कि एनआईटी सुमाड़ी श्रीनगर में ही बनाया जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री के मुताबिक एनआईटी निर्माण सुनिश्चत करने के लिए केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से बात हुई है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि एनआईटी के स्थायी कैम्पस का निर्माण सुमाड़ी श्रीनगर में ही होगा।
दरअसल पिछले कई सालाें से लंबित एनआईटी के लिए तय की गई जगह काे भूकंप जाेन मानते हुए अभी तक सुमाड़ी में निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया हैं।