श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखंड के नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (एनआईटी) की श्रीनगर शाखा में प्रदर्शन के चलते करीब 900 से अधिक छात्रों ने एक साथ कैंपस खाली कर दिया है। एनआईटी के इतिहास में ऐसी घटना शायद पहले नहीं घटी। व्यवस्थाओं से खफा होकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) से 900 छात्र-छात्राओं के एक साथ घर चले जाने से प्रबंधन की नींद उड़ी हुई है।
देश की कुल 31 एनआइटी में रैंकिंग में सबसे निचले पायदान पर खड़े इस संस्थान में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं स्थायी परिसर का निर्माण जल्द शुरू कराने और तब तक अस्थायी परिसर अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग को लेकर आंदोलित हैं। इसको लेकर 19 दिनों तक कक्षाओं का बहिष्कार करने के बाद बीते रोज 900 छात्र-छात्राएं संस्थान छोड़कर अपने घर चले गए। उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय, उत्तराखंड की राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ई-मेल के जरिये अपनी दिक्कतें बताई हैं। छात्र-छात्राओं के इस कदम से एनआइटी प्रबंधन सकते हैं।