हिम्मत है तो लालकिले को गिरा दें: ओम प्रकाश राजभर

Please Share

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के बिहार और देशभर में मुगलों से जुड़े शहरों के नाम बदलने की मांग पर यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने निशाना साधा है। राजभर ने कहा, इनके पास काम नहीं है इसलिए जनता का दिमाग भटकाने के लिए नाम बदल रहे हैं। अगर हिम्मत है तो लालकिला का नाम बदल दें और उसे गिरा दें।

राजभर ने कहा, ‘जो बिहार वाले नेता बयान दे रहे हैं, वह जिस रोड पर चलते हैं उसको उनके दादा ने बनाया था? जीटी रोड शेर शाह सूरी ने बनाया है। एक नई सड़क बनाकर दिखा दें। बयान देना अलग बात है। इनके (गिरिराज) पास कोई काम नहीं है। जनता का दिमाग भटकाने के लिए यह नाम बदलने का बहाना इनका है। अगर हिम्‍मत है तो लाल किले का नाम बदल दें। उसको गिरा दें।’

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के इलाहाबाद शहर का नाम बदलकर प्रयागराज करने के बाद बिहार से आने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार और देशभर में मुगलों से जुड़े शहरों के नाम बदलने की मांग की है। उनका कहना है कि बिहार के कई शहरों के नाम बदले जाने की जरूरत है। इस पर ओमप्रकाश राजभर ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। हालांकि ओम प्रकाश राजभर भाजपा के सहयोगी हैं लेकिन वो लगातार भाजपा पर निशाना साधते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने कहा है कि भाजपा की नीतियां जैसी हैं, उससे उनकी हार तय है। राजभर ने कहा कि ऐसा लगता है 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार होगी। राजभर ने कहा कि भाजपा का एससी/एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलट दिया तो कई दूसरे भी ऐसे काम किया हैं, जो उनकी हार तय करेंगे।

You May Also Like