निर्मला सीतारमण ने रक्षामंत्री के तौर पर आज से पदभार संभाल लिया है। अपना पद संभालते ही उन्होंने सबसे पहला फैसला रक्षा मंत्री एक्स-सर्विसमेन फंड (आरएमईडब्ल्यूएफ) से वित्तीय सहायता को मंजूरी देकर किया।
निर्मला सीतारमण ने आज ही अपना अधिकारिक ट्विटर अकांउट भी बनाया। जिसमें लगातार उनके फॉलोअर्स बढ़ते ही जा रहे हैं। उन्होंने अपना सबसे पहला फैसला रक्षा मंत्री एक्स-सर्विसमेन फंड से वित्तीय सहायता को मंजूरी के रूप में लिया है। जिसमें उन्होंने 8685 पूर्व सैनिकों, विधवाओं और आश्रित सैनिकों के लिए आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे फंड से 13 करोड़ रूपए से अधिक का अनुदान जारी किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत रक्षा सामग्री का एक बड़ा खरीददार है। और भारत में जो रक्षा उत्पादक काम कर रहे हैं उनके लिए दुनिया में बाजार पर भी नजर होगी। साथ ही उनका कहना है कि सुरक्षाबलों का कल्याण, तैयारियां और उनके परिवार का कल्याण भी हमारी प्राथमिता होगी।