-अरुण कश्यप
हरिद्वार: निकाय चुनाव का माहौल आज उस वक्त बेहद गर्मा गया, जब कांग्रेस की चर्चित महिला नेत्री और महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष किरन सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने एक खत के जरिये अपना दर्द बयां किया।
उन्होंने अपने इस ख़त में लिखा कि, मैं कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे रही हूं, महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पद पर 18 वर्षों से मैं कार्यरत हूं। मैंने कई करोड़ रुपयों का विकास कार्य का काम करवाया है। कहा कि, अध्यक्ष प्रीतम सिंह और उनके सलाहकार के लेफ्ट हैंड माने जाने वाले संजय पालीवाल, पूर्व विधायक कमलेश कुमार इंडिगो इन लोगों ने मेरे कार्य की अनदेखी करके अपनी ताकत का दुरुपयोग किया है। मुझे इन लोगों ने पार्टी छोड़ने पर मजबूर किया है।
साथ ही उन्होंने कहा कि, प्रदेश अध्यक्ष को गुमराह किया गया है, गुटबाजी की है और हरीश रावत के नाम पर मेरे भविष्य को खराब किया है। अपना दर्द लिखते हुए उन्होंने लिखा कि, मैं कांग्रेस पार्टी छोड़ना नहीं चाहती थी, लेकिन मजबूरी में मुझे छोड़ना पड़ रहा है क्योंकि यह लोग सत्ता में कांग्रेस पार्टी में रहकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के हाथों को कमजोर कर रहे हैं। पार्टी इन लोगों को छोड़नी चाहिए लेकिन, इन लोगों की वजह से बहुत सारे कर्मठ कार्यकर्ता पार्टी छोड़ रहे हैं। मैं अभी इस्तीफा दे रही हूं जिन लोगों को उन्होंने टिकट दिया है वह दोनों प्रत्याशी हरिद्वार और शिवालिक नगर में बुरी तरह हारेंगे।