पाकिस्तान की 10 सर्जिकल स्ट्राइक वाली धमकी का भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

Please Share

श्रीनगर: दो दिन पहले पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ 10 सर्जिकल स्ट्राइक की जो धमकी दी गई थी, उसका जवाब भारत की तरफ से बुधवार को लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने दिया है। लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह भारतीय सेना में नॉर्दन कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडर इन चीफ हैं।

नॉर्दन कमांड के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने नियंत्रण रेखा के उस तरफ पीओके में मौजूद आतंकियों पर अहम बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि पीओके में आतंकियों के ढांचे में कोई परिवर्तन नहीं आया है। ऐसे में सेना को अक्‍सर इस बात की रिपोर्ट्स मिलती रहती हैं कि पाकिस्‍तान से ट्रेनिंग हासिल आतंकी लगातार घुसपैठ की कोशिशों में लगे हुए हैं। उन्होंने पाकिस्तान को जवाब देते हुए कहा है कि भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि वह यह सुनिश्चित करते हैं कि भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है, जरूरत पड़ने पर किसी भी चुनौतीपूर्ण काम को किया जाएगा, यह फर्क नहीं पड़ता कि किस जगह से किस तरह का बयान आ रहा है।

उन्होंने कहा कि सेना के पास ऐसे इंटेलीजेंस इनपुट्स हैं जिनसे पता चलता है कि पीओके में आतंकियों की गतिविधियां और उनके कैंप्‍स पहले की ही तरह चल रहे हैं और इनमें कोई भी बदलाव नहीं आया है। उन्‍होंने कहा कि सेना की काउंटर-इनफिलट्रेशन ग्रिड तीन स्‍तरों में घुसपैठ को रोकने का काम कर रही है। ले. जनरल सिंह ने इसे एक प्रभावी और असरकारक उपाय बताया है। उन्‍होंने कहा कि इसकी वजह से ही सेना ने बड़ी संख्‍या में आतंकियों को मार गिराया है। साल 2016 में जब सेना ने पीओके में सर्जिकल स्‍ट्राइक की थी, उस समय ले. जनरल सिंह बतौर डीजीएमओ अपनी जिम्‍मेदारियों को पूरा कर रहे थे।

You May Also Like