ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के खनन बाबू जुल्फिकार को विजिलेंस ने रंगे हाथों 10 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल एक शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को सूचना दी थी कि 21 अगस्त 2017 को मेरा ट्रैक्टर सीज कर दिया गया था। जिसको छुड़वाने के लिए शिकायतकर्ता ने 4 सितंम्बर 2017 को जुर्माना भर दिया था। लेकिन जुर्माना भरने के बावजूद भी बाबू ने ट्रैक्टर को छुड़वाने के लिए पेपर पर साइन करने को 10 हजार रूपए और मांगे। जिसकी सूचना शिकायतकर्ता ने विजिलैंस को दी।
हैलो उत्तराखंड से बात करते हुए एएसपी विजिलैंस प्रमोद कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता की सूचना पर ही जब विजिलैंस टीम वहां पहुंची तो खनन बाबू को रंगे हाथों 10 हजार रूपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया और जुल्फिकार के खिलाफ धारा 7/13(1) डी, सपठित धारा-13(2) व भ्र0नि0अधि0 1988 के तहत अपराध पंजीकृत कर लिया गया है।