पिथौरागढ़ में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, चार लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

Please Share

पिथौरागढ़ में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, चार लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल 2 Hello Uttarakhand News »

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी मार्ग थाना कालामुनि के सीमांत क्षेत्र में कल रात एक दर्दनाक कार हादसा हो गया। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई एवं दो लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भेजा गया।

दरअसल कर देर रात एक कार (यूके 05DA2252) थल से मुनस्यारी की तरफ जा रही थी। लेकिन मुनस्यारी के बेटुलीधार के पास अचानक कार अनियंत्रित हो गई। जिससे कार लगभग 300 मीटर की गहरी खाई में जा गिरी। घटना की जानकारी घायलों द्वारा सड़क में आने के बाद लोगों को दी। सुचना मिलते ही पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। व घायलों को सीएसी मुनस्यारी रेफर किया ।

सीओ पिथौरागढ़ शेखर सुयाल ने हैलो उत्तराखंड से हुई बातचीत में बताया कि हादसे में कार सवार प्रेम राम (55 वर्ष) पुत्र शेर राम निवासी नया बस्ती, मंजू देवी ( 40 वर्ष) पत्नी एसराम निवासी नया बस्ती, देवकी देवी ( 56 वर्ष) पत्नी कालू राम निवासी नया बस्ती और लक्ष्मण सिंह नितवाल (60 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा चालक गणेश राम (27 वर्ष) पुत्र कालू राम निवासी नया बस्ती और जनक राम (17 वर्ष) पुत्र त्रिलोक राम निवासी नया बस्ती गंभीर रूप से घायल हुए है। कि जिनको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहार खबर मिल रही है कि अचानक से रोड़ पर पहाड़ी से पत्थर गिर गया जिससे कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी ।

You May Also Like

Leave a Reply