रानीखेत: नजदीकी ग्राम खिरखेत के सैमनाथ मंदिर परिसर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कमलाकान्त तिवारी की मूर्ती का अनावरण सूबे के पूर्व सीएम एवं अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव हरीश रावत द्वारा किया गया। मूर्ती को पुष्प हार पहना कर राष्ट्रिय ध्वज फहरा कर राष्ट्र गीत गाया गया। यहाँ पर स्कूली बच्चों ने कुछ कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।
रावत ने अपने सम्बोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किये जाने की बात कही। सूबे में एमओयू के द्वारा सवा लाख करोड़ वर्तमान सरकार द्वारा साईन करवाये जाने के सवाल पर उन्होने कहा कि, यह जुमलेबाजों की सरकार है। न पहले उप्र में ही कुछ हो पाया, न अब उत्तराखण्ड में ऐसा कोई बडा काम होना है। ये केवल बाते हैं। गुजरात से उत्तर भारत के लोगो को निकाले जाने पर उन्होंने कहा कि, यह सब तो भाजपा ही करवा रही है।