बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना आईएएफ का एक माइक्रोलाइट विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। दरअसल, शुक्रवार सुबह उड़ान के दौरान उसमें तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके बाद विमान खेत में क्रैश हो गया। हालांकि, इससे पहले ही दोनों पायलट पैराशूट के जरिए सुरक्षित विमान से निकल गए थे। जानकारी के मुताबिक ये एक टू सीटर प्लेन एमएल 130 है। घटना के वक्त दो पायलट प्लेन में थे जो सुरक्षित हैं। जिनमें से एक महिला पायलट हैं। बताया जा रहा है कि ये प्लेन हिंडन एयरबेस का है। वहीं सेना का राहत विमान मौके पर पहुंच गया है। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, वायु सेना के अधिकारी सुरक्षा-व्यवस्था में जुटे हैं।
हालांकि अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल घटनास्थल पर जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी समेत फायर ब्रिगेड आदि मौजूद हैं। साथ ही पायलटों से प्लेन के क्रैश होने की वजहों का पता लगाया जा रहा है।