प्रदेश भर के पहाड़ों में स्वस्थ्य व्यवस्थाओं से तो सभी वाखिफ़ हैं ही लेकिन राजधानी के एक मात्र सरकारी अस्पताल में भी हालात पहाड़ों से कम नहीं हैं, अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओ का बुरा हाल है। करोड़ो रुपए खर्च किये जाने के बाद भी आज तक यहाँ की व्यवस्थाएं दूरस्थ नहीं हो पायी है। छोटी से छोटी चीज जरूरत के समय यहाँ उपलब्ध नहीं हो पाती वही डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही भी यहाँ देखने को कई बार मिली है। वहीँ आज भी अस्पताल की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। जिससे एक महिला की मौत हो गई।
दरअसल देर शाम रुड़की निवासी 25 वर्षीय नाहिद नाम की महिला को उसके परिजन टाईफाईड की शिकायत के चलते दून अस्पताल लेकर आये। लेकिन उनको क्या पता था कि वो खुद ही नाहिद को मौत के मुंह में धकेलने जा रहे हैं, परिजनों ने बताया कि डॉक्टरों की घोर लापरवाही के कारण नाहिद की मौत हुई है।