नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा का आज बतौर सीजेआई आखिरी दिन है। दो अक्टूबर को उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है, जिसके बाद 3 अक्टूबर से देश को नया मुख्य न्यायाधीश मिलेगा। दीपक मिश्रा के कार्यकाल खत्म होने के बाद जस्टिस रंजन गोगोई सीजेेआई का पद संभालेंगे। इस दौरान सीजेआई अपने कार्यकाल के आखिरी दिन भी कई अहम फैसलों की सुनवाई करेंगे। अपने आखिरी दिन सीजेआई मिश्रा महज 25 मिनट तक चली अदालत की कार्यवाही के दौरान भावुक नजर आए।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में सुप्रीम कोर्ट ने कई अहम मामलों में ऐतिहासिक फैसले सुनाएं हैं। इन सभी फैसलों में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा पीठ में शामिल रहे हैं। अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने सबरीमाला में महिलाओं की एंट्री, धारा 497 (एडल्टरी), धारा 377 (समलैंगिकता), भीमा कोरेगांव हिंसा में एक्टिविस्टों की गिरफ्तारी, नौकरी के प्रमोशन में आरक्षण, आधार, अयोध्या रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामलेसे जुड़े एक केस समेत कई अहम मामलों पर फैसला दिया है।
बता दें कि न्यायमूर्ति मिश्रा को 17 जनवरी 1996 को उड़ीसा उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। इसके बाद उनका मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में तबादला हो गया था। वह 19 दिसंबर 1997 को स्थायी न्यायाधीश बने थे। उन्होंने 23 दिसंबर 2009 को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण किया था। वह 24 मई 2010 को दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने थे। न्यायमूर्ति 10 अक्टूबर 2011 को पदोन्नति प्राप्त कर शीर्ष अदालत में पहुंचे थे और 28 अगस्त 2017 को देश के प्रधान न्यायाधीश बने थे।