कोटद्वार: कोटद्वार में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहाँ कोटद्वार से ढौंटियाल जाते समय जीएमओयू की बस सिरोबाड़ी के समीप अनियंत्रित होकर लगभग 10 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में चालक समेत 14 लोग घायल हो गए। दुर्घटनाग्रस्त जीएमओयू की बस संख्या यूके 12 पीबी 0061 है।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर दुगड्डा पुलिस चौकी के जवान भी मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाल कर 108 वाहन के जरिये कोटद्वार के लिए रवाना किया। घायलों का उपचार कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में किया जा रहा है। साथ ही बस चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए देहरादून रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक बस में क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ ही शिक्षक भी सवार थे।
घायलों की सूची:
संतोष सिंह नेगी पुत्र गजेंद्र सिंह नेगी, ग्राम बड़खेन पैंचे (33 वर्ष)
महेंद्र सिंह पुत्र दयाराम, ग्राम जयकोट, उम्र 44 वर्ष
हैप्पी पुत्र गिरिश कुमार, ग्राम पलिगांव, उम्र 6 वर्ष
किशोर जदली पुत्र रघुवर दत्त, ग्राम सेन्धरिवाल, उम्र 52 वर्ष
लीला देवी पत्नी ललिता प्रसाद उम्र 58 वर्ष, ग्राममढाली
दिनेश रावत पुत्र उदय सिंह ग्राम शिभुनार, उम्र 45 वर्ष
मनोज भट्ट पुत्र बिशन दत्त, लीसा डीपो, कोटद्वार, उम्र 37 वर्ष
बीना देवी, पत्नि गिरिश कुमार, पाली गांव, उम्र 31 वर्ष
राम किशोर, पुत्र योगेश्वर, ग्राम वूंगातला, उम्र 45 वर्ष
मोनिका देवी, पत्नी महेंद्र सिंह, ग्राम जयाकोट, उम्र 35 वर्ष
रूचि सुंदरियाल, पत्नी कमलेश, ग्राम घैड़गांव पाणीसोैण, उम्र 25 वर्ष
कमलेश सुंदरिाल, पुत्र केशवानंद, घैड़गांव पाणीसौण, उम्र 32 वर्ष
धर्मेन्द्र कुमार, पुत्र मदनलाल , उम्र 28 वर्ष , ग्राम चपड़ेट
महावीर सिंह रावत पुत्र अमरसिंह, उम्र 59 वर्ष, ग्राम निम्बूचौड़ (चपरासी इण्टर कॉलेज वसड़ा)