जम्मू-कश्मीर में आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, एक जवान भी शहीद

Please Share

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के तीन अलग-अलग जगहों पर गुरुवार सुबह सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई।  सेना और आतंकियों के बीच हुई तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में एक आंतकी को ढेर कर दिया गया। वहीं इन मुठभेड़ों में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया।  जानकारी के मुताबिक गुरूवार सुबह से ही सेना औऱ आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। इस दौरान अनंतनाग के दोरू शाहबाद में सेना औऱ आतंकियो को बीच हुई मुभेड़ में एक आतंकी को ढेर करने में सफलता मिली। वहीं काजीगुंड में हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। इसके अलावा बडगाम जिले के चदूरा में भी मुठभेड़ की खबर सामने आई है। यहां सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेर लिया है। ये सभी एक बिल्डिंग में छिपे हुए हैं। करीब आधे घंटे तक दोनों तरफ से गोलियां चली हैं। हालांकि मुठभेड़ में आतंकी कथित तौर पर वहां से भागने में कामयाब हो रहे।  इस बीच, प्रशासन ने अनंतनाग, काजीगुंड, श्रीनगर और बडगाम के विभिन्न हिस्सों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है। प्रशासन ने यह कदम सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ों के मद्देनजर पैदा हालात को देखते हुए उठाया है। फिलहाल फायरिंग बंद हो गई है, लेकिन सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि इससे पहले 25 सितंबर को भी सोपोर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए थे। इनमें से एक की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर के रूप में हुई थे। ये दोनों ही आतंकी पिछले तीन साल से उत्तर कश्मीर में सक्रिय थे।

You May Also Like