लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ को करारा झटका लगा है। दरअसल, जिला सत्र न्यायालय ने सीएम योगी के खिलाफ 19 साल पुराने हत्याकांड में उन्हें नोटिस जारी किया है। मामले को लेकर योगी आदित्यनाथ को जवाब देने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है। बता दें कि यह नोटिस कब्रिस्तान और तालाब की जमीन को लेकर दो समुदायों में हुए विवाद के मामले में जारी हुआ है। यह मामला यूपी के महराजगंज जिले का है।
जानकारी के मुताबिक, महाराजगंज कोतवाली में पंचरुखिया कांड के नाम से एक मुकदमा 19 साल पहले सीएम योगी के नाम पर दर्ज हुआ था। इस मामले में सपा नेता तलत अजीज ने आरोप लगाया था कि उन्हें मारने की नीयत से गोली चलाई गई थी। तत्कालीन बीजेपी की सरकार ने इस मामले की जांच सीबीसीआईडी को सौंप दी थी। सीबीसीआईडी ने इस मामले में अपनी रिपोर्ट दी। लेकिन ये साफ नहीं हो पाया कि गोली किस तरफ से चलाई गई। तलत अजीज पक्ष का ये कहना था कि कुछ लोगों को बचाने के लिए जांच में लीपापोती की गई। इस मामले में अभी तक सीएम की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं 2019 लोकसभा चुनावों को देखते हुए कहीं ना कहीं ये नोटिस न सिर्फ उत्तर प्रदेश सरकार बल्कि देश की बीजेपी पार्टी के लिए परेशानी भरा हो सकता है।