देह व्यापार के बड़े रैकेट का हुआ पर्दाफाश, 13 लोग गिरफ्तार

Please Share

देह व्यापार के बड़े रैकेट का हुआ पर्दाफाश, 13 लोग गिरफ्तार 2 Hello Uttarakhand News »

देहरादून पटेल नगर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पटेलनगर थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट के बड़े अड्डे का खुलासा किया है। पुलिस ने सघन अभियान के दौरान कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है  जिसमे 7 पुरूष, 1 महिला संचालिका और 5 पीड़िता महिलाएं शामिल है। बरामद पीड़िता पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश, असम और नेपाल की बताई गयी है। इस घटना को मानव तस्करी से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

हैलो उत्तराखंड की टीम ने जब पटेलनगर एस0एच0ओ रितेश शाह से बात कि तो उन्होंने बताया की कल ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पटेलनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत देह व्यापार की रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया था। जिसमे पुलिस को तेलपुर चौक, शिमलाबाईपास में दीपा नमक महिला के घर में १३ लोग आपतिजनक स्थिति में मिले जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा कि गई पूछताछ पर पता चला कि दीपा नामक महिला लंबे समय से अपने आवास में देह व्यापर चला  रही थी,आरोपी दीपा ने पुलिस को बताया की सोशल साइट्स के माध्यम से ग्राहको को बुलाया एवं उनके रेट तय किये किये जाते थे।

पुलिस ने चूना भट्टा निवासी विक्टर डेनियल, सहारनपुर निवासी विवेक, देवबंद चुंगी निवासी जोनु दीप, हरिद्वार निवासी सतीश श्याम लाल, सहारनपुर निवासी रजत शर्मा,पटेलनगर निवासी कपिल उर्फ चीनू, नई दिल्ली निवासी प्रवीण, पटेलनगर निवासी महिला अभियुक्ता दीपा नेगी और पीड़ित महिलाओं में कलकत्ता निवासी जोया खान, नेपाल निवासी रोशनी, जोगीवाला निवासी रूमी, बांग्लादेश निवासी अनु शेख, आशाम निवासी रेशमा पुत्री को गिरफ्तार किया है।

इस बात का पता लगाया जा रहा है कि बरामद युवतियों को नौकरी का झांसा देकर या कोई अन्य प्रलोभन देकर इस धंधे में तो नहीं उतारा गया था।  पुलिस ने आरोपियों के पास से 51,100 रुपये,16 मोबाइल और अलग-अलग सिम कार्ड बरामद किए है। पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई पीड़ित लड़कियां कलकत्ता, नेपाल, गोवाहाटी असाम, बांग्लादेश की हैं।

जिस्मफरोसी के इस गिरोह का भांड़ाफोड़ करने वाली टीम में क्षेत्राधिकारी लोकेश्वर सिंह, प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर रितेश साह, व0उ0नि0- विपिन बहुगुणा, उ0नि0 रविन्द्र शाह, उ0नि0- सत्येन्द्र नेगी, उ0नि0 मुकेश भट्ट, हेमलता, विशाख असवाल, अजय कुमार, आशीष राठी, जितेन्द्र कुमार,संतोष कुमार, राजेश कुमार शामिल रहे।

राजधानी देहरादून को देवभूमि कहा जाता है लेकिन आए दिन ऐसे मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिससे यह नगरी धीरे-धीरे देह व्यापारियों का अड्डा बनती जा रही है। ऐसे ही धड़ल्ले से अगर राजधानी देहरादून में देह-व्यापार चलता रहा तो देहरादून की छवि को धूमिल होते वक़्त नही लगेगा

You May Also Like

Leave a Reply