हरिद्वार: बढ़ती जा रही बेरोजगारी के चलते जहा कई युवा खुदखुशी का सहारा लेकर सभी परेशानियों को अपनी जिंदगी के साथ ही समाप्त कर देते है तो कई युवा आन्दोलन के सहारे अपने हक की लड़ाई लड़ने की कोशिश करते है।
इसी कड़ी में आज हरिद्वार में बिपीएड और एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगाराें ने सरकार से नौकरी की मांग की जिसका समर्थन अंतर्राष्ट्रीय रस्साकशी खिलाड़ी पल्लवी कुकरेती ने भी किया लेकिन लंबे समय से चली आ रही इस मांग पर अब तक कोई सकारत्मक कदम सरकार की तरफ से लेने से निराश कुछ बेरोजगारों ने आत्मदाह की चेतावनी दे डाली।
इस चेतावनी से शांति भंग होने के अंदेशे से रूडकी पुलिस ने भगवानपुर से पल्लवी के साथ ही 4 अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया।
सीओ रूडकी स्वप्न किशोर सिंह ने हैलो उत्तराखंड को बताया कि किसी का भी जीवन राज्य की संपत्ति होती है, इसे ऐसे ही ख़त्म करने का किसी को भी अधिकार नही है इसीलिए पल्लवी समेत अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है, और कुछ ही देर में सभी को एसडीएम के समक्ष पेश किया जायेगा।